Aaptti Nirakaran Ki Antim Soochi Kaise Dekhe : आपत्ति अंतिम सूची देखें, लाडली बहना योजना में लगाईं गई आपत्ति का निराकारण सूची देखें
Aaptti Nirakaran Ki Antim Soochi Kaise Dekhe : लाडली बहना योजना में करीब 25 लाख से ज्यदा महिलाओ के आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हुये है और इन सभी महिलाओ को द्वारा आवेदन फॉर्म भरने में गलतियाँ की थी जिस कारण इन सभी 25 लाख आवेदनों को सरकार द्वारा रिजेक्ट कर दिया है लेकिन सरकार ने उन सभी महिलाओ को अपने आवेदन की आपत्ति दर्ज करने व योजना में पात्रता सिद्ध करने का अवसर प्रदान किया है।
लाडली बहना योजना में लगाईं गई आपत्ति की निराकरण सूची आ चुकी है और यह सूची सार्वजानिक ना करते हुए ग्राम सचिव या नोडल अधिकारियों के पास भेज दी गई है और उन सभी महिलाओ को पात्रता सूची में जोड़ा जायेगा जिनका आवेदन पात्र पाया गया है लेकिन जायदातर महिलाओ के फॉर्म रिजेक्ट हो रहे है, जब फॉर्म रिजेक्ट होने का असली कारण पता चला तो यह पाया गया की कुछ ख़ास कारणों से लाडली बहना योजना के फॉर्म रिजेक्ट हुए है।
इसे भी पढ़े : 20 मई को डलेंगे इन महिलाओ के खाते में 1000 रूपये की राशि, इस जिले की महिलाओ को मिलेगा 20 मई को योजना का लाभ।
सरकार द्वारा यह बताया गया है लाडली बहना योजना में करीब 25 लाख महिलाओ के फॉर्म निरस्त किये जा रहे है और उन आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट करने का कारण भी सरकार द्वारा बताया गया है की किस कारण लाडली बहना योजना के फॉर्म निरस्त हुए है साथ ही सरकार द्वारा सभी निरस्त हुए आवेदनों को पुनः अपनी पात्रता सिद्ध करने का अवसर भी प्रदान किया है महिला पात्रता सिद्ध करने के लिए अपने आवेदन की आपत्ति दर्ज कर सकती है और योजना का लाभ ले सकती है।
आपत्ति दर्ज निराकरण की अंतिम सूची देखें
लाडली बहना योजना में दर्ज की गई निराकरण की अंतिम सूची आ चुकी है अगर आप लाडली बहना योजना की आपत्ति निराकरण की अंतिम सूची को देखना चाहते है तो आपको बताये गए स्टेप फ़ॉलो करना है ताकि आप अपने मोबाइल से ही लाडली बहना योजना की आपत्ति निराकरण सूची को देख सकते है-
- लाडली बहना योजना में आपत्ती निराकरण की सूची देखने के लिए ससबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको मेनूबार में अनंतिम सूची देखने को मिलेगी यह आपको क्लिक करना है।
- यह आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगे पहला ऑप्शन अनंतिम सूची का होगा और दूसरा ऑप्शन आपत्ति निराकरण की अंतिम सूची का होगा।
- आपको दुसरे नंबर वाले ओप्शन का चयन करना है और क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ पंजीयन क्रमांक डालना है।
- इसके बाद आपको OTP का बटन दिखाई देगा यहाँ आप जैसे ही OTP वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे यहाँ डाले और क्लिक करे।
- अब आपके सामने आपत्ति निराकरण की सूची दिख जायेगी।
इस तरह आप आपत्ति दर्ज किये गए आवेदनों की अंतिम सूची देख कर अपना मान फाइंड कर सकते है. अगर आपका नाम इस सूची में नहीं है तो इसका मतलब यह है की आप लाडली बहना योजना के लिए पात्र नहीं है और आपको लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़े : इंदौर पात्र महिलाओ की सूची लाडली बहना योजना, इंदौर की सभी पात्र महिलाओ की सूची देखें, जल्दी करे।
लाडली बहना योजना में कितनी महिलाओ को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है
सरकार द्वारा योजना पूर्व ही इस बात की घोषणा की गई थी की मध्यप्रदेश के कुल 3 करोड़ महिलायें है जिसमे से एक करोड़ महिलाये जो गरीबी रेखा के नीचे आती है जिन्हें लाडली बहना योजना अंतर्गत योजना का लाभ दिया जायेगा लेकिन वर्तमान की बात करे तो लाडली बहना योजना में करोड़ 25 लाख फॉर्म भरे जा चुके है ऐसे में सरकार करीब 25 लाख आवेदनों को निरस्त कर सकती है और निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ही लाडली बहना योजना का लाभ दिया जायेगा।
22 May की आपत्ती निराकरण सूची देखें लाडली बहना योजना
मध्यप्रदेश सरकार ने 22 May को उन सभी महिलाओ की आपत्तियों का निराकरण कर दिया है जिन महिलाओ के आवेदन लाडली बहना योजना में रिजेक्ट हुए थे, सरकार ने उन सभी महिलाओ की आपत्तियां प्राप्त की थी जिन के आवेदन फॉर्म लाडली बहना योजना में रिजेक्ट हो गए थे।
जिन महिलाओ के आवेदन लाडली बहना योजना में रिजेक्ट हुए थे अब उन सभी महिलाओ ने आवेदन रिजेक्ट होने की अपात्ति दर्ज की थी और सरकार ने अब उन सभी आपत्तियों का निराकरण कर दिया है, लाडली बहना योजना पोर्टल पर करीब 2 लाख आपतियाँ दर्ज की गई थी जिसमे से करीब 1.6 लाख महिलाओ की आपत्तियां मान्य कर ली गई है जबकि करीब 60 से 70 हजार महिलाओ के आवेदन लडली बहना योजना में रिजेक्ट कर दिये है।
लाडली बहना योजना में आवेदन रिजेक्ट होने का कारण क्या है जान लीजियें
लाडली बहना योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले महिलाओ को कई आवश्यक कार्य करने थे लेकिन महिलाओ ने वह सभी कार्य नहीं किये है सीधे लाडली बहना योजना में अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दिया था, लेकिन जब सरकार द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों का विरिफिकेशन किया गया तो अपूर्ण जानकारी होने के कारण सरकार ने उन सभी महिलाओ के आवेदन रिजेक्ट कर दिए है जिन महिलाओ के सभी शर्तो का पालन नहीं किया था।
अधिकाँश उन सभी महिलाओ के आवेदन लाडली बहना योजना में रिजेक्ट किये गए है जिन महिलाओ ने लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भरने से पहले समग्र KYC नहीं की थी और अपने बैंक खाते में DBT सक्रिय नहीं करवाया था।
लाडली बहना योजना संबंधी अन्य किसी जानकारी के लिए ladlibahnayojana.in पर जाए यहाँ आपको लाडली बहना योजना से सम्बंधित सभी प्रशनो के उत्तर उत्तर मिल जायेंगे आप अपना प्रशन हमें कमेन्ट में लिख सकते है हम आपके कमेन्ट का का जल्द ही उत्तर देंगे।
SBI branch Rajnagar me e-kyc Aadhar copy mobile no dbt form sare kagaj de diye hai fir bhi अभी तक नहीं किया तो क्या लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा या नहीं तो क्या करना होगा इसके आगे बताए धन्यवाद m p chhatarpur
आप बैंक को लिखित में पत्र दे सकते है ताकि वह आपके द्वारा दिए गए पत्र के माध्यम से DBT सक्रिय कर आपको अपगत करायेंगे
My commet no reply