how to start tiffin center business: टिफिन सेंटर का बिजनेस शुरू करें कमाए दिन का 10 हजार

how to start tiffin center business : टिफिन सेंटर बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसमें खर्च बहुत ही कम आता है सरकारी कार्यालय प्राइवेट हॉस्पिटल स्कूल कॉलेज इन सब में टिफिन सेंटर की अधिक मांग होती है क्योंकि प्राइवेट ऑफिस के लोग सरकारी दफ्तर के लोग घर से खाना ले जाना पसंद नहीं करते हैं बल्कि वह खाना ऑर्डर कर कर खाते हैं इसी वजह से इस बिजनेस को आगे पढ़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा क्योंकि इस बिजनेस की डिमांड ही काफी अधिक है

इस बिजनेस में आपको किसी भी कठिनाइयों का सामने नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह बिजनेस इतना भारी बिजनेस नहीं है इस बिजनेस के लिए आपको ना ही लाइसेंस ना किसी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जरूरत होगी तो वह हलवाई की होगी जो अच्छा सा स्वादिष्ट शुद्धि खाना तैयार कर सके जो कि लोगों को पसंद आए क्योंकि एक बार खाना खाने के बाद सामने वाले इंसान को पसंद आता है वह आपका परमानेंट पर्सनल गिराक बन जाता है

जो कि आप से फिर रोज अपने लोकेशन पर खाना ऑर्डर करवाता है आज इस आर्टिकल में हम इन्हें सब चीजों के बारे में बात करेंगे कि आप किसे टिफिन सेंटर कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अपने बिजनेस को कैसे एक नया नाम दे सकते हैं इसके लिए आपको कितना पूंजी लगाने की आवश्यकता है आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी पता चल जाएगी टिफिन सेंटर शुरू करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपको बिजनेस करने में आसानी हो

how to start tiffin center business,शुरुआत में हमें किन किन बातों का ध्यान रखना है

शुरू करने से पहले आपको बहुत सारी ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान रखना है जैसे कि सामने वाले ग्राहक के प्रति अच्छा व्यवहार बनाना है उससे अच्छे से बात करना है खाना स्वादिष्ट बनाना है स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ उसको कुछ नए आइटम भी प्रोवाइड करवाना है जिससे कि वह आपका ग्राहक बना रहे ना कि किसी और दूसरे के पास जाएं आप जैसे ही बिजनेस स्टार्ट करते हैं पहले आपको इस बिजनेस का प्रचार करना है आप जगह-जगह जाकर प्रचार कर सकते हैं या फिर प्लेन पेंट के द्वारा इस बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं स्कूल कॉलेज में जाकर आप बच्चों के प्रति बात करके इस बिजनेस का स्टार्ट कर सकते हैं

how to start tiffin center business,इस आर्टिकल का क्या उद्देश्य है

इस आर्टिकल का यही उद्देश्य है कि आप अपना खुद का पर्सनल बिजनेस शुरू कर सकें क्योंकि भारत देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो हो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं पर उनके पास कोई आईडिया नहीं होता है कि हमारे लिए कौन सा बेस्ट बिजनेस रहेगा हमें किस बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट मिलेगा टिफिन सेंटर का बिजनेस आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट बिजनेस है इसमें कम लागत के साथ-साथ अधिक प्रोफिट भी है इसमें बस आपको बढ़िया सा हलवाई और चार से पांच डिलीवरी बॉयज को रखना है

कि हलवाई ग्राहक के लिए स्वादिष्ट खाना बना सके डिलीवरी ब्वॉय अपने सही समय पर डिलीवरी दे सके बहुत बार ऐसा होता है कि डिलीवरी बॉय सही समय पर खाना डिलीवर नहीं करते हैं इस वजह से ग्राहक खाना लेना ही बंद कर देता है उसकी वजह होती है कि जो भी डिलीवरी ब्वॉय का बॉस है वह उनको पगार सही समय पर नहीं देता है तो ऐसा नहीं करना है इससे आपके बिजनेस पर प्रभाव पड़ेगा यही उद्देश्य है इस आर्टिकल का कि आप अपना टिफिन सेंटर बिजनेस शुरू कर सके वह भी सफलतापूर्वक प्रॉफिट के साथ

how to start tiffin center business,आवश्यक सामग्री क्या-क्या होगी

इसमें आवश्यक सामग्री की बात करें तो पहले नंबर पर आता है हलवाई पहले तो आपको बढ़िया सा हलवाई ढूंढ लेना है जिसके स्पीड भी तेज हो और खाना भी ठीक बनाता हो स्वादिष्ट बनाता हो क्योंकि खाना स्वादिष्ट रहेगा तो ही ग्राहक आपका पर्सनल ग्राहक बनेगा नहीं तो वह आपसे खाना लेना बंद कर देगा फिर बात आती है खाने में डालने वाली सामग्री की तो खाने में डालने वाली सामग्री आप अपने हलवाई से ही पूछ सकते हैं क्योंकि इन चीजों के बारे में हलवाई से बेहतर कोई नहीं जानता है तो आपको हलवाई का सुझाव लेना बेहतर रहेगा

इसके बाद आवश्यकता होगी वह होगी बहुत सारे टिफिन की जिसमे आप खाना डिलीवर करेंगे अगर आप टिफिन नहीं खरीदना चाहते या शुरू में खरीदने मे आप सछम नहीं है तो शुरू में आप एलुमिनियम फॉयल बॉक्स खरीद कर उन पर खाना पैक कर भी दे सकते है टेबल और कुर्सी अगर आप अपने ग्राहकों को अपने स्थान पर खाना उपलब्ध करवाते है तो उन्हे बैठाकर खाना परोसने के लिए आपको टेबल और कुर्सी का प्रबंध भी करना होगा

Leave a Comment