Ladli bahan yojana kyc kaise kare : लाडली बहना योजना में आवेदन करने से पहले KYC करना होगा
Ladli bahan yojana kyc kaise kare : जैसा की आप जानते है की लाडली बहना योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गया है लाडली बहना योजना में मध्यप्रदेश की सभी 23 साल से 60 साल की महिलाओ को लाडली बहना योजाना में शामिल किया जाए और सभी पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना के माध्यम से सभी महिलाओ को हर माह 1000 रूपये दिए जायेंगे। इस योजना में महिलाओं को Ladli Bahna Yojana में Online Form भरना होगा और उसके बाद महिला को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा लेकिन गाँव की अधिकाँश महिलाओ के खाता नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं होने व समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक नहीं होने के कारण महिलाओं के लाडली बहना योजना में फॉर्म भरना बहुत ही मुश्किल हो गया था, जिस कारण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सम्बंधित योजना अधिकारीयो को निर्देशित किया की सभी सभी महिलाओं के Kyc करवाए तद पश्च्यात सभी के फॉर्म लाडली बहना योजना में ऑनलाइन भरे जायेंगे अब कई महिलाओं को यह परेशानी है की Ladli bahan yojana kyc kaise kare और इसके लिये क्या करना होगा।
Ladli bahan yojana kyc kaise kare
Ladli bahan yojana kyc kaise kare : लाडली बहना योजना गरीब और बेसहारा महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि आज के समय में महिलाओं के लिए 1000 हजार रूपये बहुत ही मायने रखते है ऐसे में महिलाओ को मध्यप्रदेश सरकार हर माह 1000 रुपये देगी जिससे महिलाओ को आर्थिक बल या सशक्त बनने में सहायता प्राप्त होगी ऐसे में अगर आप Biaora, Rajgarh, Khilchipur, Jirapur, Narsinghgarh, Bhopal, Indore, Vidisha, Raisen, Bhopal, Sehore, Sarangpur, Pachore, आदि किसी भी शहर में रहते है और लाडली बहना योजना Ladli bahan yojana kyc kaise kare इसके बारे में गूगल जानकारी खोज रहे है तो हम आपको बताएँगे की आप किस तरह से Ladli bahan yojana kyc कर सकते है इसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे।
लाडली बहना योजना में ऑनलाइन KYC कैसे करे
Ladli bahan yojana kyc kaise kare : जैसा की आप जानते है की लाडली बहना योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरना प्रारंभ हो गए है लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सभी अधिकारियों को यह आदेश दिए है की योजना को जितना हो सके उतना सरल बनाए ताकि महिलाओं को लाडली बहना योजना में ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी ना हो और आसान तरीके से योजना में आवेदन कर योजना का लाभ लिए जा सके।

लाडली बहना योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने में एक बड़ी समस्या सामने आ रही थी जो की Kyc से सम्बंधित थी क्योंकि कई महिलाओं के पास बैंक खाते नहीं थे तो कई महिलाओं के बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं थे साथ ही कई महिलाओं के आधार कार्ड से समग्र आईसी लिंक नहीं थी जिस कारण लाडली बहना योजना में ऑनलाइन आवेदन करना एक बदु मुश्किल थी इस कारण अब सभी महिलाओं को सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत या नगर पालिका में जाकर ई केवाईसी करवानी होगी यानी अपने आधार कार्ड को समग्र आईडी से लिंक करवाना होगा। जिन महिलाओं का बैंक खाता नंबर आधार से लिंक नहीं है वह खाता नंबर से आधार नंबर लिंक करे आम भाषा में इस कार्य को KYC कहते है ग्राम पंचायत में निर्देशित नोडल अधिकारी आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक करने का कार्य करेंगे।
लाडली बहना योजना का kyc कैसे होता है
Ladli bahan yojana kyc kaise kare : जैसा की आप जानते है की आज सभी ऑनलाइन कार्यो में Kyc बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि क्योंकि आज के समय में आधार कार्ड के एक ऐसा पहचान पत्र है जिसके बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है यानी आप किसी भी शासकीय या प्राइवेट कार्य कर रहे है। आपको आधार कार्ड या बैंक खाता नंबर और समग्र आईडी आदि कर दस्तावेज आम जीवन में बहुत ही आवश्यक होते है और यानी अगर आप बैंक में खाता खुलवाते है तो आपको आधार कार्ड बैंक खाते के लिए देना होगा यानी आपके बैंक खाते से आपके आधार कार्ड को लिंक करना होगा तभी आप अपने मोबाइल से अपना खाता मेनेज कर सकते है और अगर आप गाँव में रहते है और खाद्य विभाग से राशन मिलता है राशन यानी गेंहू चावल लेने के लिए आपकी समग्र आईडी का उपयोग होता है। यहाँ एक और बात ध्यान देने लायक है की बिना फिंगरप्रिंट के आपको गेंहू चावल नहीं मिलेगा यानी अगर आपका आधार आपके समग्र से लिंक नहीं है तो आपको खाद्यान नहीं मिलता है इसके लिए आपको आधार से समग्र आदि लिंक करवानी पढ़ती है।
इसी तरह आप लाडली बहना योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो इसके लिये आपको समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करना होगा और पाने बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करना होगा, लाडली बहना योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा , लेकिन उससे पहले आपको Kyc पूर्ण करनी होगी और इसके लिए आपको कही जाने की आवश्कता नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है की ग्राम पंचायत में ही सभी महिलाओं का Kyc का कार्य पूर्ण किया जायेगा जो की बिलकुल फ्री में होगा।
लाडली बहना योजना में Kyc करने के लिये दस्तावेज
लाडली बहना योजना में Kyc करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपको इसके लिए कुछ ख़ास दस्तावेजो की जरुरत नहीं है, लाडली बहना योजना की Kyc करने के लिये आपको सिर्फ आधार कार्ड, समग्र आदि और बैंक खाता नंबर ही आवश्यक है इसके आलावा आपको अन्य किसी दस्तावेज की जरुरत नहीं है।
FAQ
Ladli bahan yojana form kaise bhare
लाडली बoहना योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिये अपने ग्राम पंचायत या नगर पालिका में जाए यहाँ आपका फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा इसमें आपको आधार कार्ड बैंक खाता नंबर और समग्र आईडी की जरुरत होगी यहाँ आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे आप ऑफ़लाइन भरना होगा।
ladli behna yojana ekyc online
इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत और नगरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाए नगर पालिका में जाकर अपना आधार कार्ड, समग्र आईडी और बैंक खाता नंबर लेकर जाए यहाँ सम्बंधित अधिकारी आपका online ekyc कर दिया जाएगा।
ladli behna yojana ekyc link
लाडली बहना योजना में मलिलाओ के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिये लाडली बहना योजना की इस ekyc link पर जाये cmladlibahna.mp.gov.in
Mp