लाडली बहना योजना में समग्र ई-केवायसी की स्थिति जानें

Ladli Bahna Yoajan E Kyc Chack : लाडली बहना योजना में समग्र ई-केवायसी की स्थिति जानें

Ladli Bahna Yoajan E Kyc chack : लाडली बहन योजना में आपके द्वारा सफलतापूर्वक समग्र ई-केवायसी किया गया है या नहीं कैसे पता कर सकते है, जी हाँ लाडली बहना योजना में आवेदन करने से पहले जिन बातो का ध्यान रहना था उन बातो पर ध्यान नहीं दिया गया यही कारण है की महिला के फॉर्म लाडली बहना योजना में ज्यादातर रिजेक्ट हो रहे है ऐसे में अब कैसे पता करे और समग्र ई-केवायसी हुआ या नहीं।

इसे भी पढ़े : लाडली बहना योजना की पहली किस्त कब आएगी जाने और आपका नाम लिस्ट में है या नहीं देखें।

जैसा की आप जानते है की सरकार द्वारा लाडली बहन योजना में आवेदन करने से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी की लाडली बहना योजना में आवेदन करने से पहले सभी आवेदित महिलाओ को समग्र ई-केवायसी और बैंक DBT करना अनिवार्य होगा अगर आप यहाँ दोनों कार्य नहीं करते है तो आप लाडली बहना योजना में आपके द्वारा फॉर्म ऑनलाइन नहीं किया जाएगा।

Ladli Bahna Yoajan E Kyc Chack

समग्र ई-केवायसी की स्थिति जानें

अगर आप लाडली बहना योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है और योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले समग्र ई-केवायसी करने की आवश्यकता है ( अगर अपने अभी तक समग्र Kyc नहीं की है तो हम आपको बताते है की आप स्वयं कैसे समग्र ई-केवायसी कर सकते है और इसके लिए आपको क्या करना होगा-

  • समग्र ई-केवायसी करने के लिए आपको सबसे पहले cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • e-KYC करें का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक करे।
  • अब आपको सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें डालना होगा।
  • इसके बाद आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
  • अब आपको यहाँ अपना समग्र आई.डी. दर्ज करें दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आप फॉर्म को भरे और सुरक्षित कर बटन पर क्लिक करे यहाँ आपका समग्र ई-केवायसी का कार्य पूर्ण हो जायेगा।

समग्र ई-केवायसी की स्थिति जानें

अपने आधार कार्ड से अपनी समग्र आईडी लिंक हुई है या नहीं इसकी जानकारी के लिए आप    cmladlibahna.mp.gov.in पर जाए और यहाँ आपका सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें इसके बाद खोजे बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने अपका आधार नंबर और समग्र आईडी का स्टेटस आपके सामने दिखाई देगा की दोनों लिंक है या नहीं आगर नहीं है तो ऊपर बताय गए तरीके से लिंक करे, और गर लिंक है तो आप लाडली बहना योजना का फॉर्म भर सकते है और अगर फॉर्म भर दिया है तो कुछ दिनों बाद आपके फॉर्म में आधार और समग्र आईडी लिंक हो जायेंगे।

Leave a Comment