लाडली बहना योजना में आपत्ती दर्ज करे, फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो अभी आपत्ती दर्ज करे पूरी जानकारी

Ladli Bahna Yojana Me Aapatti Kaise Darj Kare : लाडली बहना योजना में आपत्ती कैसे दर्ज करे, फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो अभी आपत्ती दर्ज करे पूरी जानकारी

Ladli Bahna Yojana Me Aapatti Kaise Darj Kare : लाडली बहना योजना में कई महिलाओ के आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो रहे है ऐसे में कई महिलाओ को उस बात की जानकारी नहीं है की उनका फॉर्म लाडली बहना योजना में किस स्वीकृत किया जा सकता है और उन्हें इसके लिए करना पड़ेगा, क्योंकि कई महिलाओ के आवेदन फॉर्म में आपात्र लिखा हुआ है जिस कारण लाखों महिलाओ के आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हुए है और आप इस प्रकार अपने फॉर्म की आपत्ती दर्ज कर सकते है ताकि आपका फॉर्म स्वीकृत हो जाये आगे पढ़े

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी महिलाओ को निर्देशित किया गया था की लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी महिलायें इससे जुडी सभी शर्तो को ध्यान से पढ़े और उसके बाद ही अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे लेकिन कई महिलाओ ने बिना नियम और शर्तो के देखे ही अपना आवेदन लाडली बहना योजना में भर दिया है, यहाँ सरकार द्वारा कुछ ऐसे नियम बनाए थे जिनका पालन नहीं करने पर महिलाओ के आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो रहे है ऐसे में अब महिलाओ को क्या करना चाहिए और लाडली बहना योजना में अपनी आपत्ती कैसे दर्ज कर सकती है इसकी जानकारी नीचे देखें

लाडली बहना योजना में आपत्ती दर्ज करने से पहले महिलाओ को अपने फॉर्म की वर्तमान स्तिथि के बारे में जानकारी लेनी चाहिए की किस कारण उनका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हुआ है और अब उन्हें क्या करना चाहिए ताकि उनके द्वरा भरा गया आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जा सकता है और उनके द्वारा भरा गया फॉर्म क्यों रिजक्ट हुआ है और अब महिलाओ को रिजेक्ट फॉर्म की आपत्ती कैसे दर्ज करनी चाहिए यह जान लेते है

Ladli Bahna Yojana Me Aapatti Kaise Darj Kare

लाडली बहना योजना में आपत्ती कैसे दर्ज करे

लाडली  बहना योजना में जिन महिलाओ ने अपना आवेदन फॉर्म भर दिया है और उनके द्वारा भरा गया फॉर्म रिजेक्ट हो गया है अब वह लाडली बहना योजना में अपने फॉर्म की आपत्ती किस प्रकार दर्ज कर सकते है यह जान लेते है

जैसा की आप जानते है की लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म ग्राम स्तर और वार्ड स्तर पर भरे गये है, साथ ही लाडली बहना योजना में ग्राम व वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी भी बनाये गए है जो आपके आवेदन फॉर्म संबंधी जानकारी आपको दे सके, अब आप अपने आवेदन फॉर्म की आपत्ती कैसे दर्ज कर सकते है यह जान लिजियें, सरकार ने लाडली बहना योजना में आपत्ती दर्ज करने के लिए दो माध्यम बताये है आप इन दोनों माध्यमो से अपनी आपत्ती दर्ज कर सकते है जैसे

लाडली बहना योजना में आपत्ती दर्ज करने का पहला तरीका

अगर आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है और अब आप लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म रिजेक्ट होने की आपत्ती दर्ज करना चाहते है तो इसके लिए सरकार का पहला माध्यम (ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद है) आप लिखित में अपनी आपत्ति ग्राम सचिव को दे सकते है जो आपके द्वारा लिखित में दी गई आपत्ती को लाडली बहना योजना के पोर्टल पर दर्ज कर सके और आपके आवेदन पत्र को पुनः चैक किया जाए

लाडली बहना योजना में आपत्ती दर्ज करने का दूसरा तरीका

लाडली बहना योजना में आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाने पर आप सरकार द्वारा बताये गए दुसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते है और लाडली बहना योजना की आपत्ती घर बैठे दर्ज कर सकते है इसके लिए सरकार ने अपने पोर्टल पर यह माध्यम बताया है जिससे आप अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है, लाडली बहना योजना ने आपका आवेदन रिजेक्ट होने की दशा में आपको पहले यह जाँच कर लेनी चाहिए की आपके द्वारा जो फॉर्म भरा गया था उसमे कोईगलती नहीं की गई थे लेकिन बैंक DBT या KYC के कारण आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ है तो आप इस तरीके से अपनी आपत्ती दर्ज कर सकते है

लाडली बहना योजना में आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट होने की शिकायत/ आपत्ती मध्यप्रदेश सी एम हेल्पलाइन पर दर्ज कर सकते है CM Helpline Number 181 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है यहाँ आपको शिकायत करते समय आवेदन क्रमांक/आवेदन भरने की तारीख/ आदि कुछ आवश्यक जानकारी सम्बंधित को उपलब्ध करनी होगी इसके बाद आपके द्वारा आपत्ती दर्ज कर ली जायेंगी

इस आर्टिकल में आपको सभी को लाडली बहना योजना में किस प्रकार अपनी आपत्ती दर्ज करनी है इसके बारे में  जानकारी दी गई है, अगर आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो आप लाडली बहना योजना की शिकायत ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी अथवा सचिव को कर सकते है, अगर आप शहर में रहते है तो आप अपनी आपत्ती वार्ड पार्षद या नगर पालिका परिषद् और CM Helpline Numbar 181 पर दर्ज कर सकते है, ladli bahna yojana shikayat number 181 है

लाडली बहना योजना में आप अपनी आपत्ती 30 अप्रैल से 15 मई तक ही दर्ज करवा सकते है, लाडली बहना योजना में आपत्ती दर्ज करने के लिए सिर्फ 15 दिनों का ही समय दिया गया है

आपको यह जानकारी केसी लगी कृपया हमें कमेन्ट में बताये और अगर आपके मन लाडली बहना योजना से जुड़ा  कोई सवाल है तो आप अपना सवाल हमें कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हमें हम आपके सवाल का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे  

11 thoughts on “लाडली बहना योजना में आपत्ती दर्ज करे, फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो अभी आपत्ती दर्ज करे पूरी जानकारी”

  1. शिक्षा के अभाव मे वोटर आईडी तो गाँव तहसील मे जमा कर तहसीलदार द्वारा दिया गया रसीद शहर इंदौर मे वोटर आईडी बनवाई कुछ वर्षों से इंदौर का वोटर हूँ। परन्तु समग्र आईडी जो की अन्नपूर्णा योजना से जुड़ा गाँव का है, और इंदौर शहर मे बच्चों के स्कूल से इंदौर जिले की समग्र आईडी बन गई है स्कूल मे इंदौर की समग्र आईडी दर्ज है।
    जो की मै इंदौर मे मजदूर किरायेदार हूँ कृपया कोई सुझाव देने का कष्ट करें धन्यवाद धन्यवाद ।

    Reply
    • 1 month ke upar ho gaya na aadhar theek hua na samagra I’d bani bas process me hai wait kare ye jabab dete hai

      Reply
  2. 1 month ke upar ho gaya na aadhar theek hua na samagra I’d bani bas process me hai wait kare ye jabab dete hai

    Reply
  3. Mera samagra I’d me sarname change nhi hua tha us time ab ho gya h to please Mera rajistration krwa dijiye kyuki me bhi is yojna ka labh lena chahti hu

    Reply

Leave a Comment