राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील में इस दिन भरे जायेंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म

Ladli Bahna Yojana Online Form Narsinghgarh | नरसिंहगढ़ में लाडली बहना योजना के फॉर्म कब भरे जायेंगे जाने

Ladli Bahna Yojana Online Form Narsinghgarh : जैसा की आप जानते है की लाडली बहना योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 22 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी और 8 मार्च से लाडली बहना योजना में ऑनलाइन आवेदन (फॉर्म) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी मध्यप्रदेश सरकार माहिलाओ को सशक्त बनाने और स्वालंबी बनाने हेतु लाडली बहना योजना की शुरुआत की है।

इस योजना में महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये सरकार देंगी जिससे महिला अपना कोई गृह कार्य शुरू कर सकती है और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती है । इसके इसके लिए मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये है यही कारण है कि Ladli Bahna Yojana Online Form Narsinghgarh में भी जनपद पंचायत और नगर पालिका स्तर के नोडल अधिकारी ही अपने तहसील स्तर के ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में लाडली बहना योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रियां पूरी करेंगे।

Ladli Bahna Yojana Online Form Narsinghgarh

लाडली बहना योजना की शुरुआत 8 मार्च 2023 को हुई थी लेकिन कई महिलाओं का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं ठा और कई महिलाओं का आधार समग्र आईडी से लिंक नहीं था जिस कारण लाडली बहना योजना में उन सभी महिलाओं का आवेदन नहीं हो सकता था इस कारण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 5 मार्च को सभी जिला कलेक्टर को यह आदेश दिए की सबसे पहले सभी महिलाओं का E KYC करना होगा इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर और नगर पालिका स्तर पर अधिकारी के समक्ष सभी महिलाओं के E KYC किये जायेंगे अगर हम राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील की बात करे तो आपको बता दे की राजगढ़ में ग्राम स्तर और नगरीय स्तर पर जनपद पंचायत और नगर पालिका द्वारा E KYC करने का कार्य 25 मार्च तक पूर्ण कर लिया जायेंगा और इसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जायेगी।

Ladli Bahna Yojana Online Form Narsinghgarh

नरसिंहगढ़ और कुरावर में एक साथ भरे जायेंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म

नरसिंहगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले कुरावर शहर मे भी लाडली बहना योजना के फॉर्म 25 मार्च से भरे जायेंगे इसके लिए कुरावर में भी E KYC का कार्य 25 मार्च तक पूर्ण किया जाएगा नरसिंहगढ़ तहसील में अंतर्गत ही कुरावर आता है इस कारण Narsinghgarh के नोडल अधिकारी ही दोनों स्थानों की निगरानी करेंगे और लाडली बहना योजना में महिलाओं के फॉर्म भरे जाने की कार्यवाही पूर्ण करेंगे।

ब्यावरा में भी 25 मार्च से लाडली बहाना योजना के फॉर्म भरे जायेंगे

जैसा की अप जानते है की लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया से पूर्व सभी महिलाओ को ई E KYC करवाना होगा इसके बाद ही पात्र महिला लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकती है इसके लिए ब्यावरा और राजगढ़ में नगर पालिका द्वारा ऐलान किया गया है की लाडली बहना योजना में आवेदन करने से पूर्ण E KYC करना अनिवार्य है और नगर पालिका में फ्री में E KYC किया जा रहा है सभी पात्र महिलाये लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने से पूर्व E KYC करवाए ब्यावरा, राजगढ़, नरसिंहगढ़, कुरावर, पचोर, जीरापुर सारंगपुर सुठालिया आदि राजगढ़ जिले के सभी शहरो में लाडली बहना योजना की प्रक्रियां 25 मार्च तक पूर्ण कर ली जायेगी और 25 मार्च से लाडली लाडली बहना योजना में सभी पात्र महिलाओं के फॉर्म ऑनलाइन किये जाने शुरू हो जायेंगे।

FAQ

लाडली बहना योजना सूची mp

लाडली बहना योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है इस योजना में सर्वप्रथम भोपाल जिले के फॉर्म भरे जायेंगे जिसकी सूची आपको जल्द ही उपलब्ध की जायेगी।

लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है

लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने के लिए आपको ग्राम पंचायत या नगर पालिका में जाना होगा यहाँ तहसील स्तर के नोडल अधिकारी आपका फॉर्म लाडली बहना योजना में ऑनलाइन करेंगे और आवेदन पूर्ण होने के बाद आपको पावती देंगे पावती प्राप्त होने का मतलब यह है लाडली बहना योजना में आपका आवेदन भर दिया गया है।

नरसिंहगढ़ में लाडली बहना योजना में फॉर्म कब डलेंगे

लाडली बहना योजना में 5 मार्च से 25 मार्च तक E KYC का पूर्ण किया जाएगा इसके बाद 25 मार्च से नरसिंहगढ़ ब्यावरा राजगढ़ जीरापुर सारंगपुर खिलचीपुर पचोर सहित सभी शहरों में लाडली बहना योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

16 thoughts on “राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील में इस दिन भरे जायेंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म”

  1. Hello, I do think your site could be having web browser
    compatibility issues. Whenever I look at your site in Safari, it looks fine however, when opening in Internet Explorer, it has some overlapping issues.
    I merely wanted to provide you with a quick heads up! Aside from that, fantastic blog!

    Reply
  2. Thanks for every other magnificent article. The place else could anybody get that kind of information in such a perfect means of
    writing? I have a presentation next week, and I’m on the look for such
    information.

    Reply
  3. I think that everything said was actually very logical.

    However, what about this? suppose you were to create a awesome headline?
    I am not suggesting your content isn’t good., but what if you added something that grabbed
    a person’s attention? I mean Ladli Bahna Yojana Online Form Narsinghgarh : राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील में इस दिन भरे जायेंगे लाडली बहना
    योजना के फॉर्म is kinda boring.
    You might glance at Yahoo’s front page and note how they
    create article headlines to get viewers interested.
    You might add a related video or a related picture or two to grab people interested about what you’ve got to say.
    Just my opinion, it could make your blog a little bit more interesting.

    Reply
  4. Your style is really unique compared to other folks I’ve read stuff from.
    Many thanks for posting when you’ve got the opportunity,
    Guess I’ll just book mark this page.

    Reply
  5. I think this is among the most vital information for me.
    And i am glad reading your article. But want to remark on some general things,
    The web site style is perfect, the articles is really excellent : D.
    Good job, cheers

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!