MP Ladli Bahna Yojana Bank DBT Update Problem : लाडली बहना योजना में बैंक DBT सक्रिय करने का आसान उपाय, अब बैंक के चक्कर नहीं लगाने पढेंगे
MP Ladli Bahna Yojana Bank DBT Update Problem : उन सभी महिलाओ के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आये है इन महिलाओ ने लाडली बहना योजना का फॉर्म भर दिया है और जिन महिलाओं ने अभी तक लाडली बहना योजना में फॉर्म बही भरा है उन दोनों ही आवेदिकाओ के लिए यह खुशखबरी है कि अब महिलाओ को लाडली बहना योजना का DBT सक्रिय करने के लिए बैंक में नहीं जाना होगा और अब आप घर बैठे लाडली बहना योजना की सबसे बड़ी समस्या बैंक DBT खुद सक्रिय कर सकते है पूरी जानकारी पढ़े।
इसे भी पढ़े : 20 लाख महिलाये रह सकती है लाडली बहना योजना से वंचित, सर्वे डाउन होने से महिलाये परेशान।
लाडली बहना योजना कई महिलाओ के लिए एक जटिल समस्या बनी थी थी क्योंकि लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने जिस तरह से नियम बनाये है कई महिलाओ को योजना से पहले KYC क्या होती है इसकी जानकारी भी नहीं थी और बैंक DBT सिस्टम क्या है यह शब्द भी कई महिलाओ ने पहली बार सुना था और जब योजना शुरू हुई तो महिलाओ के लिए सबसे बड़ी चुनोती यह थी की लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी पात्र महिलाए समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करे और Kyc करवाये।
इसे भी पढ़े : अब महिलाओ को दिया जायेगा लाडली बहना योजना का User Password आदेश जारी।
कई महिलाओ को Kyc का सही मतलब क्या होता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी जो बाद में महिलाओं को बताई गई साथ ही महिलाओ को DBT सिस्टम क्या होता है इसके बारे में भी जानकारी नहीं थी लेकिन जब वह लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के लिए गई तो उन्हें इसके बारे में जानकारी दी गई कहने का मतलब यह है की अगर सरकार पहले यह सभी नियम योजना में फॉर्म डालने से पहले बता देते तो महिलाये सर्वप्रथम यह कार्य पूर्ण कर लेती और अंत में लाडली बहना योजना का फॉर्म आसानी से भर सकती थी लेकिन सही जानकारी नहीं होने से कई महिलाओ ने बिना KYC और DBT के ही अपना फॉर्म योजना में भर दिया था।
MP Ladli Bahna Yojana Bank DBT Update Problem कैसे ठीक करे
जिन महिलाओ ने लाडली बहना योजना में अपना आवेदन फॉर्म भर दिया है और अब उनका फॉर्म बैंक DBT में आपात्र दिखाई दे रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे अपने बैंक से DBT सक्रिय कर सकते है और इसके लिए आपको बताये गये स्टेप फ़ॉलो करने है अगर आप सभी प्रकार से इन सभी स्टेप को फ़ॉलो करते है तो आपको लाडली आप बैंक से घर बैठे DBT सक्रिय कर सकते है वह भी सिर्फ 5 मिनट में-
- सबसे पहले आप लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाये।
- आप जैसे ही लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर आयेगे यहाँ आपको एक मेनूबार दिखाई देगा यहाँ आपको आधार/डी.बी.टी. स्थिति वाले मेनू पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ एक बॉक्स दिखाई देगा और लिखा होगा (ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र.) यहाँ आपको यह जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपको एक 4 इंग्लिश शब्दों का कैप्चा डालना होगा जो यहाँ प्रदर्शित है।
- इसके बाद OTP भेजे बटन पर क्लिक करना होगा, आप जैसे ही यह क्लिक करते है तभी आपके मोबाइल पर एक OPT आयेगा जिसे आप यहाँ डाल सकते है।
- इसके बाद आपको DBT सक्रिय करने का बटन प्राप्त होगा आप सम्बंधित बटन पर क्लिक करने अपना बैंक DBT सक्रिय कर सकते है।
- अगर आपका बैंक DBT पूर्व में सक्रिय हुआ है तो इसकी जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगी।
इस आर्टिकल में आपको MP Ladli Bahna Yojana Bank DBT Update Problem के बारे में जानकारी दी गई है अगर लाडली बहना योजना से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप अपना सवाल हमें कमेन्ट में लिख सकते है हम आपके सवालों के उत्तर आपको इमेल के माध्यम से भेज देंगे, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखे और आपका कीमती सुझाव भेजे, ऐसी ही अच्छी अच्छी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे WhatsApp Group को जॉइन कर सकते है ग्रुप जॉइन करने के लिए ऊपर WhatsApp आइकॉन पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े : इस लिस्ट में शामिल सभी महिलाओ को मिलेगा तुरंत पैसा ऐसे देखने लिस्ट में अपना नाम।
Koi batan nahi hota only stithi dikhata hai. Dbt hai ya nahi