20 लाख महिलाये रह सकती है लाडली बहना योजना से वंचित, सर्वे डाउन होने से महिलाये परेशान

New update of ladli bhana yojana : 20 लाख महिलाये रह सकती है लाडली बहना योजना से वंचित, सर्वे डाउन होने से महिलाये परेशान

New update of Ladli Bhana Yojana : लाडली बहना योजना अब महिलाओ के लिए सिरदर्द बन चुकी है इसका मुख्य कारण सर्वे डाउन होना है ऐसे में 20 लाख से अधिक महिलाओ द्वारा लाडली बहना योजना का फॉर्म नहीं भर प् रही है जिस कारण अब यह सभी महिलाए लाडली बहना योजना से वंचित रह सकती है सरकार इन सभी 20 लाख महिलाओ के आवेदन फॉर्म किस तरह पोर्टल पर दर्ज करेंगी और क्या इन सभी महिलाओ को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते है।

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की लाडली बहना योजना में 8 मार्च से लगातार आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महिलाओ को परेशान ना होना पढ़े इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय निकायों में ही शिविरों के माध्यम से उनके ही गाँव और वार्ड में लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने का कार्य किया जा रहा है ताकि महिलाए किसी भी तरह से परेशान ना हो और प्रत्येक दिन अलग अलग वार्ड में शिविर आयोजित किये जा रहे है ताकि सभी को अपना आवेदन फॉर्म भरने का मौका मिल सके और इसी तरह आवेदन फॉर्म भरते भरते अब लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में आ पहुची है।

इसे भी पढ़े : अब महिलाओ को दिया जायेगा लाडली बहना योजना का User Password आदेश जारी।

सरकार द्वारा अब जल्द ही लाडली बहना योजना का पोर्टल बंद किया जायेगा इसके लिए सरकार ने ऐलान कर दिया है की 30 अप्रैल 2023 को रात 12 बजे लाडली बहना योजना का में ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रियां बंद हो जायेगी और इसके बाद इस योजना में आवेदन फॉर्म नहीं भरे जायेंगे इसके बाद जिन महिलाओ के आवेदन फॉर्म भरे गये है उन्हें लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी और 10 जून को सभी पात्र महिला हितग्राहीयों को लाडली बहना योजना के माध्यम से मिलने वाली राशि आवंटित की जायेगी।

New update of ladli bhana yojana

जिन महिलाओ ने अभी तक फॉर्म नही भरा है वह क्या करे

वैसे तो लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भरने की आखरी तारीख 30 अप्रैल 2023 है और अभी करीब 10 दिन और लाडली बहना योजना का पोर्टल खुला है, जिन महिलाओ ने अभी तक लाडली बहना योजना में अपना आवेदन फॉर्म नहीं भरा है वह अपने ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन या रोजगार सहायक से संपर्क कर सकते हे और लाडली बहना योजना का फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकती है इसके लिए आपके गाँव में लाडली बहना योजना शिविर भी लगाया जा रहा है आप अपने वार्ड में अगले वाले शिविर में उपस्थित होकर भी अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते है।

इसे भी पढ़े : इस लिस्ट में शामिल सभी महिलाओ को मिलेगा तुरंत पैसा ऐसे देखने लिस्ट में अपना नाम।

लाडली बहना योजना में लगने वाले दस्तावेज क्या है जाने

लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को ज्यादा दस्तावेजो की आवश्यकता नहीं है लाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए महिला के पास नीचे दिए गए दस्तावेज ही आवश्यक है-

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • 1 पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वयं आवेदनकर्ता की बैंक खाते की पासबुक
  • समग्र पोर्टल पर KYC संबंधी दस्तावेज
  • बैंक में दर्ज DBT सक्रिय होने के प्रमाण

ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजो की आवश्यकता आपको लाडली बहना योजना का आवेदन फॉर्म भरने होगी अगर आपने अभी तक समग्र आईडी से अपने आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है तो सबसे पहले आपको यह करना अनिवार्य है और साथ ही आप समग्र Kyc सम्बन्धी कार्य भी पूर्ण कर सकते है, इसके अलावा जब आप अपने बैंक खाते से DBT सक्रिय करने के लिए भी बैंक को पत्र लिख सकते है और अपने खाते से DBT सक्रिय कर सकते है।

जैसा की आपको पूर्व में भी बताये गया है की मध्यप्रदेश में अभी करीब 20 लाख महिलाए ऐसी है जिन्होंने अभी तक लाडली बहना योजना में अप्लाई नहीं किया है, ऐसे में अगर इन 5 से 10 दिनों के अन्दर इन सभी महिलाओ के आवेदन लाडली बहना योजना में नहीं भरे जाते है तो जल्द ही सरकार ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया को बंद कर सकती है और 30 अप्रैल लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने की आखरी तारीख होगी।

लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भरने संबधी किसी भी समस्या के लिए आप हमें कमेन्ट कर सकते है हम आपके द्वारा पूछे गए प्रशनों के उत्तर कम से कम समय में देने की कोशिश करेंगे, साथ ही आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेन्ट बॉक्स में बताये।

2 thoughts on “20 लाख महिलाये रह सकती है लाडली बहना योजना से वंचित, सर्वे डाउन होने से महिलाये परेशान”

  1. Meri shadi 5 saal pehle hui thi or shadi ke 1 saal baad mere pati ne mujhe ghr se nikal diya tbse mai apni 4 saal ki beti ke sath mayke me rh rhi hu. Mere sare documents me abhi bhi papa ka hi naam likha h. Pati ne chhod diya to naam change nhi kraya kbhi. Ab form bharane se Mana Kiya ja raha hai kaha ja raha hai pahle divorce lekar aao. Kyunki samgra ID ke hisab se aap married hi nahin hai.

    Reply
  2. पति पत्नी साथ नहीं रहते हैं तलाक की प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं हुई है लड़की का नाम उसके पति के परिवार समग्र आईडी में दर्ज है मायका दूसरे जिले में हैं आधार कार्ड में मायके का एड्रेस डाला हुआ है आधार कार्ड में पिता का नाम दर्ज है क्या ऐसे में लाडली बहना योजना का फायदा मिल सकता है

    Reply

Leave a Comment