Rojgar Sahayak Manday Good News : रोजगार सहायको के लिए बड़ी खुशखबरी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का बड़ा ऐलान मानदेय में भारी बढोतरी और अन्य कई लाभ
Rojgar Sahayak Manday Good News : सभी ग्रामीण रोजगार सहायको के लिए आज एक बड़ी खबर है और इस खबर का इंतजार सभी ग्रामणी रोजगार सहायक पिछले 10 वर्षो से कर रहे थे जी हाँ सभी ग्रामीण रोजगार सहायको के मन की बात श्री शिवराजसिंह ने सुन ली है और सभी रोजगार सहायको के मानदेय में भरी बढोतरी कर दी है जिससे सभी रोजगार सहायको को मिलने वाला है भारी मानदेय और अन्य कई अतिरिक्त लाभ भी क्या है पूरी खबर नीचे विस्तार से पढ़े।
जैसा की आप जानते है की सरकार ने वर्ष 2007-2008 में रोजगार सहायको की भर्ती की थी और यह भर्ती ग्राम के सर्वश्रेष्ठ व सबसे ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति को यानी प्रतिशत के आधार पर की गई थी जिसमे कई लोगो ने अपने ग्राम पंचायत से आवेदन फॉर्म भरे थे लेकिन प्रतिशत के आधार पर जनपद पंचायत द्वारा किसी एक का सिलेक्शन कर लिया गया था, लेकिन सम्बंधित व्यक्ति की स्थिति पहले अत्यंत ही दयनीय थी क्योंकि वर्ष 2009 से अभी तक सभी रोजगार सहायको का मासिक मानदेय सिर्फ 9000 रूपये थी और पिछले 10 से 12 सालो तक सभी रोजगार सहायको को इस मानदेय में कार्य करना पढ़ा था।
इसे भी पढ़े : लाडली बहना योजना में अब किस किस दिन भर सकती है महिलायें अपना ऑनलाइन फॉर्म पूरी जानकारी।
अब मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना सम्मलेन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के साथ साथ महिलाओं को लाभ देने की प्रक्रिया को जिस तरह पूर्ण किया था उसी तरह से अब मुख्यमंत्री ने ऐलान कर दिया है की मध्यप्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में कार्य करने वाले रोजगार सहायको का मानदेय 9000 से बड़ा कर अब 18000 रूपये मासिक कर दिया गया है साथ ही सभी रोजगार सहायको के लिए अवकाश के लिए भी नियम बनाये गये है व अब किसी भी रोजगार सहायक को सेवा से पृथक करने से पहले ठोस कारण होना आवश्यक होगा बिना किसी कार्य वही के संबंधित रोजगार सहायक को सेवा से पृथक नहीं किया जायेगा।
अब रोजगार सहायको क्या क्या लाभ मिलेंगे विस्तार से जाने
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सभी रोजगार सहायको को बड़ा तोहफा दे दिया है जिसका इंतजार सभी रोजगार सहायक पिछले कई वर्षो के कर रहे थे क्योंकि पहली रोजगार सहायक को मासिक मानदेय सिर्फ 9000 रूपये प्रति माह दिया जाता था जो की अब 9000 से बड़ा कर 18000 कर दिया गया है साथ ही अब से सभी रोजगार सहायको को मासिक मानदेय के साथ अन्य फण्ड का लाभ भी दिया जायेगा।
सभी रोजगार सहायको को पितृत्व व महिला रोजगार सहायको को मातृत्व अवकाश भी दिया जायेगा जो की 15 दिनों तक का होगा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ऐलान किया है की अब सभी रोजगार सहायको को मासिक व वार्षिक अवकाश का लाभ भी दिया जायेगा साथ ही रोजगार सहायको को अब कई शासकीय सेवाओं का भी लाभ दिया जायेगा।
रोजगार सहायको का मानदेय कब से बढेगा जाने
जैसा की आप जानते है की मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान वर्तमान समय में युद्धस्तर पर सभी कार्यो को करते नज़र आ रहे है जैसे मध्यप्रदेश में कुछ समय में ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कई बड़े कार्य किये है जिसमे लाडली बहना योजना किसान क्रेडिट कार्ड फसल बीमा एवं कई अन्य कार्य किये है जिन्हें लागू करने में एक माह से भी कम समय लगा है।
वही बात करे रोजगार सहायको के मानदेय की तो सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यह ज्ञात हुआ है की मध्यप्रदेश के सभी रोजगार सहायको को अगले माह यानी अगस्त माह से बड़ा हुआ मानदेय मिलना शुरू हो जायेगा जिसमे सभी रोजगार सहायको को 1800 रूपये की मानदेय प्राप्त होगा, लेकिन यहाँ एक बात स्पष्ट करना चाहते है की मध्यप्रदेश के सभी रोजगार सहायको को यह मानदेय आस्थाई पद पर रहकर ही प्राप्त होगी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सिर्फ मासिक मानदेय में बढोतरी की है और मासिक एवं वार्षिक अवकाश जैसी सुविधाए दी है जबकि सही रोजगार सहायक अभीभी पूर्ण रूप से आस्थाई ही रहेंगे।
इसे भी पढ़े : (गुड न्यूज़) महिलायें घर बैठे भर सकती है लाडली बहना योजना का ऑनलाइन फॉर्म बिना यूजर पासवर्ड भरे जायेंगे ऑनलाइन फॉर्म।
रोजगार सहायको के मानदेय और अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमें कमेन्ट में भी लिख अकते है हम आपके प्रशन का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे अन्य मध्यप्रदेश की अन्य किसी जानकारी के लिए इस वेबसाइट ladlibahnayojana.in पर जाये।