लाडली बहना योजना का दूसरा मैसेज आते ही महिलाये नाच उठेंगी, दूसरा मैसेज आया या नहीं

Second Massage Of Ladli Bahna Yojana : लाडली बहना योजना का दूसरा मैसेज आते ही महिलाये नाच उठेंगी, दूसरा मैसेज बतायेगा किस खाते में आयेंगे पैसे।

Second Massage Of Ladli Bahna Yojana : जिन महिलाओ ने लाडली बहना योजना का फॉर्म भर दिया है उनके पास लाडली बहना योजना का पहला मेसेज आ गया होगा जिसमे बताया गया था की लाडली बहना योजना में आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जा चुका है साथ ही अगर आपके आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आपको पहले मेसेज में इसकी जानकारी प्राप्त हो जाती है आज हम आपको लाडली बहना योजना के दुसरे मेसेज के बारे में जानकारी देने वाले है।

जैसा की आप जानते है की लाडली बहना योजना में ऑनलाइन फॉर्म डालने की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू की गई थी और 30 अप्रेल 2023 तक लाडली बहना योजना में सभी पात्र महिलाए आवेदन फॉर्म भर सकती है, वैसे तो अधिकाँश महिलाये अपना आवेदन फॉर्म भर चुकी है लेकिन अभी मध्यप्रदेश में 70 प्रतिशत महिलाओं ने ही लाडली बहना योजना में फॉर्म भरा है यानी करीब 30 प्रतिशत महिलाये ऐसी है जिन्होंने अपना फॉर्म लाडली बहना योजना में फॉर्म नहीं भरा है जो 30 अप्रेल तक पूर्ण होने की संभावनाए है क्योंकि सरकार द्वारा 30 अप्रेल को ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को समाप्त करने वाले है।

इसे भी पढ़े : लाडली बहना योजना का User Password इस तरह मिलेगा, कोई नहीं जानता इस ट्रिक के बारे में।

अभी तक जिन महिलाओ ने अपना फॉर्म लाडली बहना योजना में भर दिया है उन सभी महिलाओ के पास WhatsApp द्वारा कन्फर्मेशन मेसेज भेज दिया है की उनका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा किया जा चुका है और जल्द ही आपके आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा और यथा स्थिति के बारे में बताया जाएगा, वर्तमान समय तक मध्यप्रदेश में करीब 70 से 80 % आवेदन फॉर्म भरे जा चुके है और उन सभी महिलाओ के पास लाडली बहना योजना के माध्यम से लाडली बहना योजना का दूसरा मेसेज जल्द ही भेज दिया जायेगा।

Second Massage Of Ladli Bahna Yojana

लाडली बहना योजना का पहला मेसेज क्या आया था जाने

लाडली बहना योजना में जिन महिला ने अपना आवेदन फॉर्म भर दिया है उन सभी के पास योजना से संबंधी WhatsApp मेसेज आया था जिसमे आवेदन फॉर्म की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई थी और बताया गया था की (Welcome To Ladli Bahna Yojana -लाडली बहना योजना में आपके द्वारा भरा गया फॉर्म सफलतापूर्वक जमा किया जा चुका है) यानी जब आपका फॉर्म भरा गया था उसके बाद पोर्टल द्वारा आपको यह बता दिया गया था की आपका फॉर्म पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है और जल्द ही आपको योजना संबंधी लाभ दिया जाएगा।

बधाई मैसेज लाडली बहना योजना

लाडली बहना योजना का दूसरा मैसेज आते है महिलाओ में ख़ुशी की लहर दिखाई दे रही है क्योंकि इस बार सरकार द्वारा भेजे गए मैसेज में बताया गया है की आपको इस दिन लाडली बहना योजना द्वारा 1000 रूपये की राशि प्राप्त होगी, जैसे महिला आवेदक का नाम/पिता/पति का नाम/ जन्म दिनांक/ पंजीयन क्रमांक/ बैंक DBT ट्रांजेक्शन आईडी क्रमांक द्वारा Bank Name ………….. में 1000 रूपये की राशि इस दिंनाक को भेजी जायेगी।

जिन महिलाओ ने लाडली बहना योजना में अपना आवेदन फॉर्म भर दिया है उन सभी महिलाओ के पास यह मैसेज भेज दिया गया है, जिन महिलाओ के पास यह मैसेज नहीं आया है उन्हें कुछ समय तक इंतजार करना पढ़ सकता है क्योंकि हो सकता है आपके द्वारा भरा गया फॉर्म अभी पोर्टल पर अंकित नहीं हुआ होगा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद आपके WhatsApp नंबर पर लाडली बहना योजना का बधाई मैसेज भेज दिया जायेगा।

जिन महिलाओ के पास लाडली बहना योजना का बधाई मैसेज अभी तक नहीं आया है उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जैसे-जैसे आवेदन पत्र सत्यापित हो रहे है उसी प्रकार महिलाओ को लाडली बहना योजना में दस्तावेज सत्यापित होने के बाद ही Second Massage Of Ladli Bahna Yojana आ रहा है, जैसे ही आपका आवेदन वेरीफाई होगा उसके तुरंत बाद आपको बधाई मैसेज आयेगा।

अगर आप लाडली बहना योजना से जुडी कई अन्य जानकारियाँ जानना चाहते है तो आपको लालदी बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ आपको लाडली बहना योजना से जुडी सभी आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त हो जायेंगी, अगर आप पास हमारे लिए कोई प्रशन है तो आप कमेन्ट में अपना प्रशन लिखे हम जल्द ही आपके द्वारा पूछे गए प्रशनो के उत्तर जल्द ही देने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े : (21 लाख महिलाओ की सूची जारी) लाडली बहना योजना की पहली लिस्ट जारी करने के निर्देश।

5 thoughts on “लाडली बहना योजना का दूसरा मैसेज आते ही महिलाये नाच उठेंगी, दूसरा मैसेज आया या नहीं”

  1. Mere pass abhi koi msg nhi aaya sirf OTP bala msg aaya tha jis din form bhara tha ladli bahan Yojana ka uske bad se WhatsApp per koi bhi message Abhi Tak mujhe nahin aaya hai

    Reply
  2. Kya dbt sabko karana compulsory hai ham jaha camp me gaye the hamara form bhara gaya to waha ke sir ji ne bole ki aapko dbt ki jarurat nahi hai

    Reply
  3. नमस्कार
    लाडली बहन के फार्म मे नाम, पता सही लिखा है पर जो mes आया है उसमे गलत आया है तो क्या करे

    Reply
  4. Hello sir /madam,
    Mere mobile par ladlibehna ka text msg aur what’s up massage dono aa gaya h.
    Meri queries y h ki pavati recipt m mera address purana show ho raha h jo mere samgra id par h but maine form apne new address s bhara tha jo maine aadhaar m bhi change karwa liya h please sahi sujhao dijiye ki ab kya karna hai

    Reply

Leave a Comment