जवान फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा देखें

जैसा की आप जानते की शाहरुख खान की यह  दूसरी हिट फिल्म है

फिल्म जवान के अपने रिलीज डेट को ही कई बड़ी फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ दिए है

जवान की पहले की की कमाई ने ग़दर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो की चौकाने वाली बात है

जहा गदर 2 ने अपने रिलीज day को सिर्फ 42 करोड़ रूपये की कमाई की थी वही जवान फिल्म ने पहले ही दिन करीब 75 करोड़ की कमाई कर ली है

जवान फिल्म ने अभी तक करीब 104 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है जिसमे हिंदी  करीब 65  करोड़ रूपये की कमाई  की है

जवान फिल्म ने हिंदी के आलावा अन्य भाषाओ में भी अच्छी कमाई की है

फिल्म जवान को तमिल तेलगु और अन्य कई भाषाओ में एक साथ रिलीज किया गया था जिसमे पहले दिन में कुल 10  करोड़ की कमाई की है

जवान फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई पहले दिन को 75  करोड़ रही

अगर आपने लाडली बहना योजना 2.0 का ऑनलाइन फॉर्म भर दिया है तो अब पात्र महिलाओ की सूची देखे