यह दो स्टेप फ़ॉलो करो तुरंत आयेगा लाडली बहना योजना का मैसेज

WhatsApp Par Ladli Bahna Yojana Masaage Chack Kare : यह दो स्टेप फ़ॉलो करो तुरंत आयेगा लाडली बहना योजना का मैसेज

WhatsApp Par Ladli Bahna Yojana Masaage Chack Kare : कई महिलाओ के पास लाडली बहना योजना का मैसेज नही आया है जिस कारण महिलाये अपने फॉर्म को लेकर परेशान हो रही है की किस कारण उनका फॉर्म लाडली बहना योजना में नहीं भरा गया है ऐसे में अब ऐसा क्या करे की लाडली बहना योजना का मैसेज उनके मोबाइल यानी whatsaap पर आ जाए, इस आर्टिकल में आपको WhatsApp Par Ladli Bahna Yojana Masaage कैसे आएगा इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे।

सबसे पहले आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए की आपके पास लाडली बहना योजना का मैसेज क्यों नहीं आया और क्या कारण है की बिना मैसेज आये महिलाओ को यह यकीन नहीं हो रहा है की उनक फॉर्म लाडली बहना योजना में सफलतापूर्वक भरा जा चूका है, सरकार ने भी इस बात की पुष्टि की है की जिन महिलाओ के पास लाडली बहना योजना का मैसेज उन्हें WhatsAap पर आया है उन सभी का आवेदन फॉर्म लाडली बहना योजना में सफलतापूर्वक भरा जा चुके है।

इसे भी पढ़े : सर्वे डाउन होने पर भी भरे जा रहे है लाडली बहना योजना के फॉर्म, यह ट्रिक लगाओ और बिना रुके फॉर्म भरो।

महिलाये किस तरह से पता लगा सकते है की उनका फॉर्म लाडली बहना योजना में सफलतापूर्वक भरा जा चुका है, इसके लिए योजना अंतर्गत सरकार ने उन सभी महिलाओ के Whatsaap पर मैसेज भेज दिया है जिनका फॉर्म लाडली बहना योजना में भरा जा चुका है और इस प्रकार से महिलाओ को जानकारी मिल रही है की उनके द्वारा भरा गया आव्व्दन फॉर्म योजना में सही प्रकार से जमा किया जा चुका है, लेकिन जिन महिलाओ के पास अभी तक लाडली बहना योजना का मैसेज उनके WhatsAap पर नहीं आया है उन्हें कैसे पता लगेगा की उनका फॉर्म लाडली बहना योजना में भरा जा चुका है तो इसके लिए भी सरकार ने नये नए तरीके बताये है नीचे पढ़े।

WhatsApp Par Ladli Bahna Yojana Masaage Chack Kare

WhatsAap पर लाडली बहना योजना का कैसे क्यों नहीं आया जाने

लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भरने से पहले सरकार द्वारा महिलाओ को कुछ नियम बताये गये थे और उन सभी शर्तो को पूरा करने के बाद ही लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भरने की सलाह दी गई थी लेकिन कई महिलाओ ने बिना शर्तो का पालन किये बिना ही लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भर दिए थे लेकिन बनी समग्र Kyc और बिना बैंक DBT सक्रिय किये बिना लाडली बहना योजना का फॉर्म सफलतापूर्वक जमा नहीं जिया जा सकता है।

इसे भी पढ़े : लाडली बहना योजना में जिलेवार पात्र महिलाओ की सूची जारी, नाम नहीं है तो यह अपडेट करे।

लाडली बहना योजना का मैसेज WhatsAap पर लाने की पहली शर्त

अगर आपको लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म भरे 30 दिनों से अधिक समय हो गया है और अभी तक आपके पास लाडली बहना योजना का मैसेज नहीं आया है तो अब आपको सबसे पहले लाडली बहन योजना में बताये गए सभी नियमो का पालन करना है जिसमे सबसे पहला नियम यह है की लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको अपने समग्र पोर्टल पर अपनी समग्र आईडी से अपना आधार कार्ड नंबर लिंक करने है इसे हम Kyc भी कह सकते है।

लाडली बहना योजना का मैसेज WhatsAap पर लाने की दूसरी शर्त

लाडली बहना योजना का मेसेज WhatsAap  लाने का दूसरा उपाय यह है की लाडली बहना योजना में आव्व्दन फॉर्म भरने से पहले या बाद में आपको बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते से DBT सक्रिय करना होगा, इसके लिए आपको बैंक में एक स्पष्टीकरण लिखकर देना होगा की किस कार्य के लिए आपको अपने खाते से DBT लिंक करना है तो यहाँ आप लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए पत्र में या जानकारी दे सकते है की किस कार्य के लिए आपको DBT सक्रिय करने की जरुरत है।

अगर आप यह दोनों कार्य पूर्ण कर लेते है यानी समग्र KYC और बैंक DBT सक्रिय आदि यह दोनों कार्य करने के बाद ही आप लाडली बहना योजना में अपना फॉर्म भर सकते है अगर आपने लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म भर दिया है लेकिन समग्र Kyc और बैंक DBT सक्रिय नहीं करवाया है अब अब यह दोनों कार्य कर सकते है आवेदन फॉर्म में यह दोनों चीजे अपने आप अपडेट हो जायेगी।

जिन महिलाओ ने अपने आधार कार्ड से समग्र पोर्टल पर Kyc करवा ली है और बैंक DBT भी सक्रिय करवा लिया है लेकिन उसके बाद भी उन महिलाओ के पास लाडली बहना योजना का मैसेज नहीं आया है तो उन सभी महिलाओ को परेशान होने की आवश्यकता नही है क्योंकि जैसे जैसे आवेदन फॉर्म का विरिफिकेशन हो रहा है उन उस प्रकार से महिलाओ के पास उसका नोटिफिकेशन आ जाता है जो WhatsAap Mesaage के माध्यम से प्राप्त होती है ऐसे में महिलाओ को इस बात से परेशान नहीं होना चाहिए की उनके पास अभी तक लाडली बहना योजना का मैसेज क्यों नहीं आया।

Leave a Comment